प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुट्ठीगंज क्षेत्र की एक छात्रा को ब्लैकमेल कर नकदी सहित लाखों के जेवरात ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपित ने छात्रा की शादी तय होने पर उसके होने वाली ससुराल में फोटो व झूठी कहानी बताकर शादी तुड़वा दी। आरोपित ने सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल कर दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने दिप्तांशु केसरवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता की तहरीर के अनुसार, लगभग नौ साल पहले दिप्तांशु केसरवानी से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों में बीच नजदीकी संबंध रहे। हालांकि एक साल से छात्रा ने दिप्तांशु से बातचीत बंद कर दी। इस पर आरोपित ब्लैकमेल करते हुए रुपयों की मांग करने लगा। पहले तो पीड़िता ने 50 हजार रुपये दे दिए लेकिन, आरोपित का लालच कम नहीं हुआ। छात्रा की अप्रैल में दूसरे जगह सगाई हुई। जिस पर दिप्तांशु की दो ल...