लखनऊ, फरवरी 16 -- स्कूल में साथ पढ़ने वाले की हरकतों से परेशान होकर छात्रा को स्कूल बदलना पड़ा। इसके बाद भी आरोपितों ने छेड़छाड़ करना बंद नहीं किया। पीड़िता को धमका कर 25 हजार रुपये वसूल लिए। करीब एक साल से सहपाठियों की प्रताड़ना झेल रही छात्रा ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक अन्य घटना में युवती ने ऑटो सवार व्यक्ति पर छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। एक साल से कर रहे परेशान अर्जुनगंज निवासी युवती के मुताबिक करीब एक साल पहले अविनाश और आदेश भी उसके साथ स्कूल में पढ़ते थे। आरोपित लगातार छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे थे। उनकी हरकतों से उब कर युवती ने नए स्कूल में दाखिला लिया। इसके बाद भी आरोपितों ने पीछा करना बंद नहीं किया। घर से स्कूल और कोचिंग जाते वक्त अविनाश और आदेश पीछा करते रहे। छात्रा के ...