मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव किशनपुर गांवड़ी में छात्रा को ब्लैकमेल कर आत्महत्या को मजबूर करने के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर गांवड़ी निवासी बीए की छात्रा ने सोमवार की शाम करीब तीन बजे घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से परिवार के लोगों को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें छात्रा दो युवकों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। कोतवाली पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर किशनपुर गांवड़ी निवासी फैसल और ऊधम सिंह नगर के मिस्सरवाला (थाना कुंडा) निवासी शान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, छात्रा की मौत के बाद परिवार के लोग बेसुध हैं। पिता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। किशनपुर गांवड़ी निवासी छात्रा की मौत के आरोपी द...