कानपुर, जुलाई 18 -- चकेरी, संवाददाता। सनिगवां में सरेराह इंटर की छात्रा पर अश्लील कमेंट कर बैड टच करने वाले बाइक सवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी ने छात्रा के साथ अश्लील हरकर कर पुलिस के ऑपरेशन त्रिनेत्र को चुनौती दी थी। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने त्रिनेत्र के कैमरों से ही आरोपी की पहचान की। छात्रा को बैड टच करने वाला बर्रा विश्व बैंक निवासी आदित्य गुप्ता निकला। सनिगवां निवासी 17 वर्षीय इंटर की छात्रा बीते बुधवार की शाम को विश्वकर्मा मंदिर के पास सहेली के घर किताब लेने जा रही थी। उसी समय एक बाइक सवार नकाबपोश शोहदे ने छात्रा से सरेराह अश्लील कमेंट किया और उसे बैड टच करते हुए भाग निकला। आरोपित की करतूत घटनास्थल पर लगे सीसीटी...