मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। स्कूल से लौट रही मूंढापांडे क्षेत्र निवासी छात्रा को घर छोड़ने के बहाने युवक बाइक पर बैठाकर भदासना हवाई पट्टी के पास स्थित पॉपुलर की नर्सरी में ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। किसी से शिकायत करने पर माता-पिता की हत्या करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी दूसरे गांव के स्कूल में पढ़ती है। ग्रामीण के अनुसार बीते 19 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे बेटी स्कूल से घर लौट रही थी। उसी दौरान गांव वीरपुर निवासी निजाम नाम का युवक रास्ते में मिला और घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। बाद में आ...