कन्नौज, जनवरी 9 -- तालग्राम, संवाददाता। नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के अमोलर चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा आठ की छात्रा है और ताहपुर स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती है। आरोप है कि छह जनवरी की शाम, जब परिवार के लोग दूसरे घर पर थे। तभी भवानीसराय निवासी चंदन पटेल पुत्र प्रेमचंद्र उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर घर से ले गया। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजन आरोपी के घर पहुंचे। जहां उसके परिजनों ने किशोरी को वापस करने से मना कर दिया और गाली-गलौज करते हुए उन्हें भगा दिया। पुलिस ने आरोपी युवक चंदन पटेल के विरुद्ध रिपोर्...