बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- नरसेना। थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री जहांगीराबाद स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ती है। छात्रा रोजाना घर से ही आना जाना करती है। आरोप है कि गांव का ही शोएब पुत्र सलीम छात्रा का बीते कई माह से पीछा करता चला आ रहा है और शादी करने का दबाव बनाता है। मंगलवार को स्कूल जाते समय आरोपी युवक छात्रा को बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर करने पर वहां लोग आ गए। उन्हें देखकर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इस संबंध में थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्द...