अमरोहा, जून 16 -- एक इंटर कॉलेज में एडमिशन कराने गई छात्रा को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस मामले में पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा 14 जून को शहर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में एडमिशन कराने के लिए गई थी। घर वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता चला की शहर के ही एक युवक छात्रा को अपने साथ बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिवार वालों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने इस मामले में प्रिंस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...