सुल्तानपुर, दिसम्बर 19 -- लंभुआ, संवाददाता। गैर जनपद के युवक पर छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा कॉलेज में बीएससी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने गई थी। भाई का आरोप है कि लौटते समय कॉलेज से ही आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज, दरियापुर निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र नसीम सेख उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया कि छात्रा के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। उधर, मामले के विवेचक विनोद कुमार ने बताया कि छात्रा मिल गई है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...