हाथरस, नवम्बर 24 -- हाथरस। थाना मुरसान क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आगरा निवासी किशोर है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी कक्षा 9 में पढ़ती है, 15 नवंबर की शाम को करीब करीब 3 बजे वह भेलपुरी की दुकान पर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में गांव का युवक व उसका साला मिला। दोनों ने किशोरी को उसे रोककर बेहोश कर दिया और फिर उसका अपहरण कर लिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुरसान पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराए गए, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट में दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाईं और आगे की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया। ----- वर्जन- शिका...