मऊ, फरवरी 25 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कुसुम्हा बाजार के पास मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर साइकिल सवार छात्रा को बचाने में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गई। जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। हालांकि तीनों को हल्की ही चोट ही आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने बीच रास्ते से कार को हटवा कर यातायात बहाल करवाया। वाराणसी जनपद के चौकाघाट निवासी सुमित जायसवाल पुत्र दिलीप जायसवाल उम्र 35 वर्ष, सुनील और श्रवण अपनी कार से गोरखपुर शादी समारोह में आए हुए थे। मंगलवार अल सुबह तीनों लोग वाराणसी घर जा रहें थे। अभी कार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कुसुम्हा बाजार के पास ही पहुंची थी कि वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर साइक...