अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके की छात्रा को फोन पर तंग करने वाले आगरा के रेलवे कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह फोन पर अश्लील फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। सोमवार को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। बता दें कि एक कॉलोनी निवासी युवती शहर के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि आगरा का रेलवे कर्मी उसे फोन पर अश्लील फोटो भेज रहा है। विरोध करने पर तरह-तरह की धमकियां देता था। जिसके चलते छात्रा पढ़ाई भी नहीं कर पा रही थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नवीन पुत्र विनोद कुमार निवासी कालिंदी विहार थाना ट्रांन्स यमुना नगर कमिश्नरेट आगरा को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी छात्रा को फोन पर परेशान कर रहा था। मुकदमा दर्ज ...