बदायूं, दिसम्बर 3 -- बदायूं। इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती के पिता ने आरोप लगाया कि कॉलेज का एक शिक्षक पहले उसे लगातार फेल करने और जान से मारने की धमकी देता था। आरोप है कि वही शिक्षक देर रात छत के रास्ते घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा था। शोर पर परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती है, जहां भौतिक विज्ञान के शिक्षक अमित गुप्ता लगातार उसे फेल करने और जान से मारने की धमकी देता था। आरोप है कि शिक्षक खुद को स्कूल प्रबंधक का रिश्तेदार बताकर तथा राजनीति व पुलिस में पकड़ होने का दावा कर छात्रा पर दबाव बनाता था। तहरीर के अनु...