मेरठ, जून 1 -- मेरठ। कंकरखेड़ा के एक इंस्टीट्यूट से छात्रा को मिली डिग्री के फर्जी होने का मामला शनिवार को एसएसपी आफिस भी पहुंच गया। भाकियू नेताओं ने इंस्टीट्यूट पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है और अफसरों को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन (मा.टिकैत) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शनिवार को एसएसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में श्याम सिंह राठी की बेटी रेखा राठी ने इसी क्षेत्र के एक मेडिकल इंस्टीट्यूट से लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी का डिप्लोमा किया। आरोप है कि जब वह यह डिप्लोमा लेकर जॉब के लिए एक संस्थान में पहुंची तो वहां डिप्लोमा फर्जी बताकर लौटा दिया गया। इसके बाद रेखा दस्तावेज लेकर उसी इंस्टीट्यूट में पहुंच गई, जहां से डिप्लोमा किया गया था। आरोप है कि इंस्टीट्यूट में रेखा के साथ अभद्र...