रामपुर, सितम्बर 16 -- मसवासी। नगर के मोहल्ला चाऊपुरा स्थित परिषदीय स्कूल में छात्रा को पीटने के मामले में दोषी पाए गए सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। स्वार खंड शिक्षाधिकारी फोटो लाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए कल्पना देवी ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, नगर के मुख्य बाजार निवासी शोभित गुप्ता की बेटी वैश्नवी गुप्ता चाऊपुरा स्थित परिषदीय स्कूल में कक्षा-4 में पढ़ती है। बीते बृहस्पतिवार को भोजनावकाश के दौरान वह घर पर खाना खाने गई थी। जब वह वापस स्कूल लौटी तो सहायक अध्यापक नितिन ठाकुर ने बिना वजह उसे रोक लिया और कई थप्पड़ जड़ दिए। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा के सीने पर लात मारी, जिससे वह घायल हो गई और खून बहने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उनसे भी अभद्रता की और उन्ह...