पीलीभीत, जुलाई 25 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके मोहल्ले का अभयपाल पुत्र वीरेन्द्रपाल उसको पिछले दो माह से बहुत परेशान करता है। उसका वीडियो बनाकर उसको एडिट करते हुए अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। वह जिले के एक नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा है। आरोपी उसके मोबाइल पर अक्सर फोन कॉल करके और व्हाट्सएप मैसेज करके परेशान करता है। रात में उसको फोन करके ब्लैकमेल करता है। किसी से शिकायत करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है,जल्द उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...