मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर गांवड़ी में छात्रा को परेशान कर आत्महत्या को विवश करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर गांवड़ी निवासी शरीफ अहमद की बेटी अक्शा मलिक 16 कृष्णा डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी। सोमवार की शाम 2:30 बजे उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। मृतका का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था, जिसमें उसने दो युवकों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। कोतवाली पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता शरीफ अहमद की तहरीर के आधार पर किशनपुर गावड़ी निवासी फैसल पुत्र सलीम अहमद और मिस्सर वाला थाना कुंडा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड निवासी शान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी फैसल उ...