मैनपुरी, नवम्बर 21 -- किशनी। राह चलते छात्रा को परेशान करने वाले युवक को पिता ने पकड़ लिया तो वह पिता और छात्रा के साथ गाली गलौज करने लगा। शोरगुल होने पर आसपास के लोग जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई। घटना की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बा के बेवर रोड गैस गोदाम के निकट रहने वाले पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी पुत्री कोचिंग आती जाती है। उसे थाना क्षेत्र के ग्राम बघोंनी निवासी अमन पुत्र अनिल राह चलते परेशान करता है। 18 नवंबर को उसे पुत्री को परेशान करते समय पकड़ लिया तो वह गाली गलौज करने लगा। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पूछताछ के बाद शांति भंग में उसका चालान कर दिया गया है। किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव से ज...