मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल के बॉर्डर इलाके से बरामद सातवीं की छात्रा का शुक्रवार को संबधित कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। कोर्ट के आदेश के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। गिरफ्तार आरोपित को भी पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से लापता सातवीं की छात्रा को 48 साल के पड़ोसी ही प्रेम जाल में फंसाकर नेपाल के बॉर्डर इलाके में ले गया था। बीरगंज के एक होटल में छात्रा को छह दिनों तक रखा था। मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नेपाल बॉर्डर इलाके में छापेमारी कर छात्रा को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...