बिजनौर, मई 1 -- छात्रा को धूप में मुर्गा बनाने के मामले में बीएसए ने सहायक अध्यापिका सस्पेंड कर दिया है। घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि छोटे सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम पुठ्ठा हल्दौर द्वारा शिकायत की गई थी कि उनकी पुत्री उमंग कुमारी जो कक्षा-05 में प्राथमिक विद्यालय पुठ्ठा विकास क्षेत्र हल्दौर में अध्ययनरत है। जिसको 23 अप्रैल को विद्यालय में कार्यरत निधि सहायक अध्यापिका द्वारा बुरी तरह से मारा-पीटा गया। साथ ही नंगे पैर धूप में मुर्गा बनाया गया। जिस कारण उमंग उसी दिन से अस्पताल में भर्ती है। बीएसए ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सहायक अध्यापिका द्वारा छात्रा को मुर्गा बनाए जाने की पुष्टि की है। खंड शिक्षा अधिकारी हल्दौर ने आरोपों की पुष्टि करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए ...