अंबेडकर नगर, अक्टूबर 12 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाने की पुलिस ने छात्रा का पीछा करके उसे जबरन धमका कर मोबाइल फोन देने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। मालीपुर क्षेत्र की एक छात्रा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि वह शनिवार को कालेज जा रही थी। इसी बीच घर से पांच सौ मीटर दूरी पर वह जैसे पहुंची तो सौरभ राजभर निवासी बरामदपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से पीछा करते हुए आया और जबरन रोक कर बात करने का दबाव बनाने लगा और हाथ पकड़ कर मोबाइल देने लगा। मना करने पर धमकी दी, जिसकी डर के कारण उसने मोबाइल फोन ले लिया और घर आकर पूरी बात परिजनों को बताई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्...