लखनऊ, जून 15 -- छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को छत से फेंकने वाले सिपाही की पत्नी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके कारण छात्रा का परिवार खौफजदा है। आरोपित की पत्नी भी पुलिस में सिपाही है। यह आरोप छात्रा की मां ने लगाया है। नौ जून को सिपाही मुकेश यादव ने नौवीं की छात्रा को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंका था। मुकेश को पुलिस जेल भेज चुकी है। वहीं, किशोरी के परिवार ने सिपाही की पत्नी और साले की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जताई है। छात्रा की मां के मुताबिक वह लोग एक ही मकान में किराए पर रहते हैं। ऐसे में सिपाही की पत्नी और साला लगातार दबाव बना रहे हैं। इस मामले में पुलिस को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराना है, जिसके बाद ही घटना में सिपाही की पत्नी और साले की भूमिका साफ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...