एटा, जून 27 -- बिना कॉलेज के ही छात्रा को बीएससी नर्सिग की अंक तालिका दे दी। कॉलेज की ओर से अंक तालिका मिलने के बाद वह ट्रेनिंग करने के लिए पहुंची तो अंक तालिका को फर्जी बताकर वापस कर दिया। इसके बदले में छात्रा से मोटी रकम वसूल कर ली। छात्रा ने कॉलेज संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के गांव नगला माधो निवासी श्रीदेवी पत्नी मनोज कुमार ने बीएससी नर्सिग में दाखिला लिया था। इसके बाद दो लाख 35 हजार रुपये की फीस जमा की थी। पहले वर्ष की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें ट्रेनिंग पर डिस्ट्रक्ट गवर्नमेंट कंपाउंड हास्पिटल नोएडा भेजा गया था। अंक तालिका देखते ही यहां डाक्टरों ने फर्जी बताते हुए ट्रेनिंग कराने से मना कर दिया। इसके बाद 29 अगस्त 2024 को ऑल इंडिया मेडिकल कॉलेज दिल्ली भेजा। यहां पर फर्जी मार्कशीट बताकर ट्रेनिंग ...