शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- गांव सकरापुर में शनिवार दोपहर स्कूल से घर लौट रही 11 वर्षीय छात्रा मेरिजबानो को तेज रफ्तार बाइक सवार तीन छात्रों ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बाइक सवार छात्रों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसी बीच राहगीरों ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और मेरिजबानो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...