मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के नाजिरपुर मोहल्ला में पांच साल पहले इंटर की छात्रा को जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से जवाब तलब किया है। आयोग ने पूछा है कि पीड़ित पक्ष को अब तक मुआवजा मिला या नहीं। मुआवजा दिलाने के लिए पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई हुई है। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से मानवाधिकार आयोग में वर्ष 2021 में याचिका दाखिल की गई थी। इस पर सुनवाई हो रही है। इसमें पुलिस से जवाब मांगा गया है। आयोग से जवाब तलब होने पर अहियापुर थाने की पुलिस ने जिला कल्याण अधिकारी को प्रस्ताव भेजा है। इसमें पूरी घटना और कार्रवाई का जिक्र करते हुए पुलिस ने कल्याण अधिकारी से आग्रह किया है कि यदि ऐसे मामले में प्रावधान है तो पीड़ित पक्ष को मुआवजे का भुगतान कराया जाए। इस प्रस्त...