संतकबीरनगर, दिसम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक छात्रा के साथ जबरन सिंदूर भरने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक काफी समय से छात्रा का पीछा कर रहा था और स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव निवासी सुनील उनकी पुत्री को आए दिन परेशान करता था। स्कूल आने-जाने के दौरान वह अक्सर रास्ता रोककर अभद्र व्यवहार करता था। आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठा लिया और उसे एक अनजान मंदिर में ले गया, जहां उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और मंगलसूत्र पहना दि...