लखनऊ, सितम्बर 10 -- काकोरी इलाके में एक छात्रा को स्कूल जाते समय एक मनचला बात करने के लिए दबाव डालता है और अश्लील मैसेज भेज परेशान कर रहा है। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब वह स्कूल जाती है तो राज कनौजिया उसे अक्सर रास्ते में रोक कर परेशान करता है। आरोपी उस पर बात करने का दबाव डालता है। इतना ही नहीं, छात्रा को व्हाट्सऐप पर गंदे मैसेज भेजता है और उसे लोगों के बीच बदनाम कर रहा है। इससे परेशान छात्रा ने पिता को पूरी जानकारी दी। उसके बाद काकोरी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...