मेरठ, अगस्त 13 -- मेरठ। एक सप्ताह पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में प्रेमी के निकाह से इनकार करने पर खुदकुशी करने वाली शोध छात्रा के परिजनों ने सिविल लाइन पुलिस पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि छात्रा के लिखे सुसाइड नोट के बावजूद पुलिस प्रेमी के किसी भी परिजन को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीड़ित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बागपत के बड़ौत कस्बा निवासी नौशाद परिवार के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। जनसुनवाई कर रहे एसपी ट्रैफिक से मिलकर नौशाद ने बताया कि उसकी पुत्री नईमा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शोध छात्रा थी। बीती आठ अगस्त को नईमा ने पांडव नगर स्थित हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी। नईमा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें अपने प्रेमी तारिक और उसके परिवार को अपनी मौत का जिम्...