संवाददाता, सितम्बर 24 -- यूपी के बरेली के आंवला नगर के एक सरकारी स्कूल के चपरासी ने कक्षा सात की छात्रा को घर से बुलाकर गंदी हरकत की। वह छात्रा को स्कूल के एक कमरे में ले गया। कमरे की कुंडी बंद चपरासी ने छात्रा से छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान छात्रा चीख पड़ी। वह शोर मचाते हुए किसी तरह से कमरे से बाहर आ गई। आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर ने मामला सामने आने के बावजूद कोई कार्रवाई कराने की बजाए बात को दबाते हुए छात्रा को बाइक पर बैठाकर उसके घर भिजवा दिया। घटना की जानकारी होने पर छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी बेटी कक्षा सात की छात्रा है। मंगलवार को छात्रा स्कूल नहीं गई थी। दोपहर में साढ़े 11 बजे एक दूसरी छात्रा उसके घर आई और बताया कि स्कूल के चपरासी भैया किसी काम से बुला...