अररिया, जनवरी 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप में बीपीएससी शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही उसे विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। यह कार्रवाई स्थापना डीपीओ रविरंजन ने की है। आरोपी शिक्षक विमल कुमार मांझी नरपतगंज प्रखंड के एक माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। विमल मांझी की नियुक्ति बीएससी टीआरई 2 में हुई है। विमल मांझी पर आरोप है कि कक्षा दसवीं की छात्रा को उन्होने आपत्तिजनक मैसेज भेजा, जो शिक्षक के आचरण के विपरीत है। इसलिए निलंबित करते हुए विभागीय कारवाई के अधीन किया गया है। मामले की पुष्टि स्थापना डीपीओ ने की है। बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर यह कारवाई की गयी है। जारी पत्र में कहा गया है कि यह कारवाई बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में मांझी ...