मथुरा, नवम्बर 15 -- निजी महाविद्यालय की बी-टेक की छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी छात्र की जमानत याचिका को जिलाजज विकास कुमार की अदालत ने खारिज कर दिया। जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि जैंत थाना क्षेत्र अतंर्गत एक निजी महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने 17 सितंबर 2025 की शाम को हॉस्टल के कमरे में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी। छात्रा के पिता ने साथ पढ़ने वाले हाथरस के गांव थरौरा निवासी छात्र शिवम कुमार के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि शिवम उनकी बेटी का मानसिक उत्पीड़न कर रहा था। इसी से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की। पुलिस ने शिवम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जेल में निरूद्ध शिवम ने अधिव...