मिर्जापुर, मई 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज के एक गांव में बुधवार की रात मनचले से परेशान छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी मनचले को गिरफ्तार कर लिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी इंटर की छात्रा थी। बुधवार की रात घर के छत पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान एक मनचले के फोन कर परेशान करने पर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे गांव स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में लेकर गए थे। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृत छात्रा की मां ने 21 मई को नामजद अभियुक्त के विरुद्ध पुत्री को फोन कर परेशान करने और आत्महत्या के लिये प्रेरित करने की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शनिवार को आरोपी मनचले लालगंज के बस्तरा राजा गांव निवासी विशाल को गिरफ्ता...