पीलीभीत, नवम्बर 22 -- फालोअप.... फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस पूरनपुर, संवाददाता। छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। तीन आरोपी अभी फरार हैं। शनिवार सुबह छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना हजारा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 10वीं की छात्रा जनपद लखीमपुर के थाना संपूर्णानगर के एक गांव के स्कूल में पढ़ती थी। एक सप्ताह पहले स्कूल की शिक्षिका प्रेमी के साथ चली गई। उसके परिजनों ने शक में छात्रा को घर में बंद कर प्रताड़ित किया। उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। दूसरे दिन शिक्षिका के पिता ने छात्रा के घर पहुंचकर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या करने के लिए उकसाया। छात्रा ने 18 नवंबर को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर जनार्दन दुबे,...