बागपत, अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत ने सीसीएस इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम बड़ौत ने छात्राओं को जागरुक किया। एसडीएम भावना सिंह ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की महत्ता बताते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 और 112 की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा को आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता रहा है और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम...