कानपुर, नवम्बर 12 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के सह आचार्य डॉ. पंकज द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, इस मामले की अग्रेतर जांच करने का आदेश दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान डॉ. पंकज द्विवेदी विवि के प्रति कुलपति कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में एक छात्रा को विशेष रूप से सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर परीक्षा में अनुचित लाभ पहुंचाया गया था। सूत्रों के अनुसार डॉ. पंकज द्विवेदी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने उस विशेष छात्रा को न सिर्फ एक दिन पहले प्रश्नपत्र बताया बल्कि घर से कॉपी लिखवाकर उसे उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल में शामिल कराया। कॉपी पर कक्ष निरीक्षक के भी फर्जी हस्ताक्षर करने या कराने के आरोप लगे हैं। मामला उजागर होते ही विवि प्रशासन ...