बिहारशरीफ, मई 7 -- छात्रा को अगवा कर ले जा रहे साधु को लोगों ने पकड़कर धुना बाद में सदर थाने की पुलिस को बुलाकर साधु को किया हवाले पुलिस ने कहा, छात्रा के पिता केस दर्ज करने से कर रहे इंकार साधु को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सात साल की मासूम को अगवा कर ले जा रहे एक साधु को लोगों ने पकड़क पहले जमकर धुनाई कर दी और बाद सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़ा गया साधु दरभंगा जिले के सोनकी थाना के जफरा गांव का राजीव कुमार उर्फ लालदेव बाबा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी, रास्ते में साधु मिल गया और छात्रा को कुछ खिलाकर अपने साथ पैदल ले जाने लगा। जबकि, छात्रा प्रतिदिन स्कूल बस से पढ़ने के लिए गिरिहिंडा के एक प्राइवेट स्कूल में आती थी। जमुआरा पेट्रोल ...