गोपालगंज, मई 4 -- -पुलिस की छानबीन में नहीं हुई है अब तक दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि -मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर ही छानबीन गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसे बेहोश कर दिए जाने के मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है। एसडीपीओ अभय रंजन ने वीडियो जारी कर बताया कि छात्रा को अगवा करने का परिजनों ने आवेदन दिया था। फिर बाद में सूचना मिली की वह बहन के घर आ गई है। जहां से उसे बरामद कर इलाज व मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। एसडीपीओ के अनुसार जांच में अब तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़िता से पूछताछ की जा रही है। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गं...