पाकुड़, मई 4 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के खगड़ा उच्च विद्यालय में शनिवार को चार मनचलों के द्वारा विद्यालय में घुसकर विद्यालय का माहौल बिगड़ने के आरोप में विद्यालय के प्रधान शिक्षक जितेंद्र मुर्मू ने रविवार को थाना में चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते ही नामजद चार आरोपित सीलमपुर गांव निवासी सुंदर अंसारी, राजू शेख, राजा शेख एवं सफीकुल शेख को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण कर जेल भेज दिया। वादी सह प्रधान शिक्षक जितेंद्र मुर्मू ने आवेदन में उल्लेख किया है कि शनिवार सुबह 10:30 बजे मध्यान भोजन के समय दो आरोपित एक बाइक में सवार होकर विद्यालय परिसर में प्रवेश किया एवं दो अन्य आरोपित एक बाइक में सवार होकर विद्यालय के बाहर खड़ा था। विद्यालय में प्रवेश कर दोनों युवक विद्यालय की नाबालिक छात्राओं से बातचीत करने का प्...