पाकुड़, मई 4 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खगड़ा में शनिवार को मध्यान भोजन के दौरान चार मनचले युवकों के द्वारा विद्यालय के एक छात्रा को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से युवकों ने घटना को अंजाम नहीं दे पाया और चार में से दो युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय ग्रामीण एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक जितेंद्र मुर्मू ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थाने के एसआइ प्रभाकर चौधरी एवं गौतम कुमार पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचकर ग्रामीण एवं विद्यालय के शिक्षकों से पूछताछ करते हुए दोनों मनचले युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया। घटना की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक जितेंद्र मुर्मू ने बताया कि मध्यान भोजन के समय दो युवक अचानक विद्यालय परिसर में बाइक लेकर आ पहुंचा...