बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- छात्रा को अगवा करने के मामले में पुलिस ने तांत्रिक को दबोचा कोर्ट में पेशी के बाद गिरफ्तारी नौकरानी और तांत्रिक भेजे गये जेल पुलिस अब चेवाड़ा के रहने वाले तीसरे आरोपी की कर रही तलाश छात्रा को अगवा कर नौकरानी उसी के पास पहुंचाने जा रही थी छात्रा को फोटो 14 शेखपुरा 02 - गिरफ्तार तांत्रिक पुलिस के कब्जे में। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्रा को अगवा कर तांत्रिक की मदद से मानव तस्कर तक पहुंचाने के मामले में पुलिस ने बाजिदपुर में छापेमारी कर तांत्रिक सलीम शाह उर्फ डफली बाला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार की गई नौकरानी ममता देवी और तांत्रिक को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र करने के नाम पर नौकरानी से दो लाख रुपए की ठगी करने और च...