बुलंदशहर, जून 21 -- कॉलेज जा रही छात्रा के तमंचे के बल पर अश्लील फोटो खींच वायरल करने की धमकी देने और होने वाले पति को फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर परिवार सदमे में हैं। छात्रा भी बेहद परेशान है। पीड़ित छात्रा ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। गांव निवासी युवती ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वह खुर्जा के एक कॉलेज में बीए की छात्रा रही है। वह गांव से चोला स्टेशन तक पैदल उसके बाद विभिन्न साधनों से कॉलेज जाती हैं। कुछ दिन पूर्व पड़ोसी गांव निवासी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रास्ते में तमंचे से आतंकित कर खेत में ले जाकर अश्लील फोटो खींच लिए। धमकी दी कि बात न मानने पर फोटो वायरल कर देगा। बदनामी के डर से उसने बात को छुपाये रखा। उसका मोबाइल खराब होने पर पिता ने गांव मे...