फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- बल्लभगढ़ संवाददाता। बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में सोमवार शाम 12वीं कक्षा की छात्रा कनिका जैन को गोली मारने वाले आरोपी युवक को पकड़ने के लिए चार टीम गठित कर दी हैं। पुलिस दिल्ली एनसीआर में छापेमारी कर रही हैं। उधर, छात्रा का एक ऑपरेशन हो चुका है, जबकि उसके दो ऑपरेशन और भी होने बताए हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। गौरतलब है कि भगत सिंह कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र जैन की बेटी कनिका जैन 12वीं की छात्रा है। वह जेईई की तैयारी कर रही है और चावला कॉलोनी में 100 फुट रोड पर क्लास मीट लाइब्रेरी में पढ़ती है। सोमवार की शाम करीब पांच बजे वह श्याम कॉलोनी स्थित क्लास मीट लाइब्रेरी से पढ़कर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे गोली मारी गई। ------ रावल इंस्टीट्यूट में क्लर्क है युवक आरोपी जतिन मंगला रावल इंस्टीट्यूट में पिछले दो साल से क्लर्क के...