फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददताा। कस्तूरबा गांधी विद्यालय राजेपुर में एक छात्रा के स्कूल से गायब हो जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया। बीएसए ने लापरवाही पर वार्डेन समेत तीन कर्मियों को नोटिस जारी किया है। राजेपुर के कस्तूरबा विद्यालय में सोमवार को कक्षा 6 की एक छात्रा सुबह लापता हो गयी थी। सुरक्षा का पहरा होने के बाद भी छात्रा के गायब होने पर हड़कंप मच गया। सुबह तड़के छात्रा के गायब हो जाने पर वार्डेन ने छात्राओं की गिनती की तो उसमें एक छात्रा नही मिली। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी। हाांलकि बाद में पता लगा कि छात्रा अपने घर पर पहंुच गयी। बीएसए अनुपम अवस्थी ने बताया कि लापरवाही पर वार्डेन ममता रानी, चौकीदार दिनेश मिश्रा और सुरक्षा कर्मी विनीत कुमार को नोटिस जारी कर जवाब तल...