एटा, दिसम्बर 25 -- थाना जसरथपुर के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी प्रशांत निवासी नगला कलू जसरथपुर ने स्कूल जा रही बेटी का पीछा किया और रास्ते में रोककर छेड़खानी की। जानकारी के बाद आरोपी के घरवालों से शिकायत की। आरोप है कि आरोपी बेटी को बदनाम करने लगा। आरोप है कि आरोपी ने बेटी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और गलत कमेंट डाल रहा है। जानकारी होने के बाद पिता ने थाना जसरथपुर में जाकर शिकायत की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ जसरथपुर विजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में दविश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...