टिहरी, जुलाई 8 -- उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के वानिकी परिसर रानीचौरी की पूर्व छात्रा कोमल तिवारी का भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि पर परिसर प्रबंधन खुशी व्यक्त की। टिहरी जिले के ढालवाला निवासी राकेश तिवारी की पुत्री कोमल तिवारी ने वर्ष 2023 में वानिकी महाविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) उत्तीर्ण की थी। पढ़ाई के दौरान वे एक मेधावी,अनुशासित एवं प्रेरणादायक छात्रा रही हैं। कठिन परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास से उन्होंने अब भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। छात्र के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.परविंदर कौशल ने कोमल की इस उपलब्धि को नारी सशक्तिकरण और युवा प्रेरणा का प्रतीक बताकर शुभकामनाएं दी है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.टीएस मेहरा ने कहा कि कोमल के चयन होने से परि...