महोबा, नवम्बर 10 -- पनवाड़ी, संवाददाता। रोडवेज बस में छात्रा के साथ अश्लीलता करने के मामले में पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह हमीरपुर जिले के राठ कोचिंग पढ़ने जाती है। 5 अक्टूबर को वह राठ से कोचिंग पढ़कर रोडवेज की बस से लौट रही थी। रास्ता में रोडवेज बस में सवार एक युवक अश्लीलता करने लगा जिसके बाद विरोध करने पर गाली गलौच कर छेड़खानी की गई। यात्रियों ने पनवाड़ी आने पर सिरफिरे को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपित बृजेंद्र अहिरवार निवासी झिन्ना बीरा थाना मंझगंवा के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...