बागपत, नवम्बर 24 -- बालैनी क्षेत्र के सिंघावली अहीर बिजलीघर के पास कॉलेज से वापस लौट रही छात्रा के साथ युवक ने छेड़छाड़ की। छात्रा के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के दत्तनगर निवासी छात्रा कुराली कॉलेज में पढ़ती है। आरोप है कि एक युवक उसके साथ रोजाना अश्लील हरकतें करता है। दो दिन पहले छात्रा जब कॉलेज से वापस आई और सिंघावली अहीर बिजलीघर से साइकिल पर सवार होकर अपने गांव जाने लगी, तभी युवक ने उसे रोक लिया और उसकी साइकिल की हवा निकाल दी। छात्रा ने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। रास्ते में राहगीरों के आने पर युवक धमकी देता हुआ वहां से भाग गया। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक नितिन निवासी सैदपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...