गिरडीह, जनवरी 22 -- तिसरी, प्रतिनिधि। गावां के पिहरा से तिसरी व जमुआ होते हुए गिरिडीह तक जाने वाली बस में सवार तिसरी की छात्रा के साथ बस मालिक के पुत्र सह कंडक्टर द्वारा बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। बस मालिक के पुत्र द्वारा छात्रा के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि तिसरी की बेटी बुधवार को बीए सेमेस्टर 4 की परीक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना के तहत चलनेवाली विभा नामक बस में सवार होकर गिरिडीह जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बस मालिक के पुत्र सह कंडक्टर द्वारा छात्रा से भाड़ा मांगा गया। जिसका भुक्तभोगी छात्रा द्वारा यह कहकर विरोध किया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना के तहत चलने वाली बस में छात्रों से भ...