छपरा, जनवरी 28 -- दरियापुर। मस्ती चक अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की एक छात्रा के साथ 15 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। पीड़ित छात्रा निशा सिंह सिवान जिले के खरसरा गांव की रहने वाली है और यहां रह कर पढ़ाई करती है। उसने एक कंपनी से अपने लिए जूते का ऑर्डर किया था। कुछ दिन बाद उसे कॉल आया और जूते के रुपए ऑनलाइन भुगतान करने को कहा गया। छात्रा उसके झांसे में आ गई और जूते की कीमत उसने ऑनलाइन भुगतान कर दिए। फिर उसे कॉल आया कि और पैसे भेजने होंगे नहीं तो आपके पूर्व में भेजे गए रुपए फंस सकते हैं। छात्रा झांसे में आ गई ओर कुल 15050 रुपए ऑनलाइन भुगतान कर दिए। बाद में उसे पता चला कि वह फंस चुकी है। इसके बाद उनसे ऑनलाइन शिकायत करते हुए थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...