फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। दो छात्राओं को अगवा कर एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की शिनाख्त के लिए दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी कर रही हैं। किन्तू सीसीटीवी कैमरे में चेहरा साफ नहीं होने से आरोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। एसीपी महेश श्योराण ने बताया कि शहर थाना पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की तीन टीमों के अधिकारी जहां एक ओर सीसीटीवी कैमरों की फुटैज से आरोपियों की शिनाख्त के लिए दिल्ली सहित एनसीआर में छापेमार कर रही हैँ, लेकिन शनिवार देर शाम आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि किसी तरह मोबाइल फोन के जरिए आरोपियों तक पहुंचा जाए। इसके अलावा 15 अप्रैल से जहां से आरोपी छात्राओं को बहलाफुसलाकर लेकर चले थे और कहां तक वह पैदल पहुंचे थे। वहां की सभी...